हमीरपुर. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार डंपर ने तीन बाइक सवार युवकों को ठोकर मार दी. हादसे में तीनों की मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर पीएम के लिए रवाना कर दिया.
इसे भी पढ़ें- हां भाई…आ गया स्वाद! पाकिस्तान के समर्थन में युवक ने किया था पोस्ट, फिर पुलिस ने ऐसे उतारा प्यार का भूत कि चिल्लाने लगा भारत माता की जय
बता दें कि घटना बिंवार थाना क्षेत्र के बाधुर गांव के पास उस वक्त घटी, जब तीनों युवक बाइक से एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान डंपर ने तीनों को रौंद दिया. जिसके बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें- एक साथ 2 जिंदगी निगल गई मौतः गंगा नदी में डूबने से दो भाइयों की गई जान, शादी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे दोनों
घटना में मरने वालों की पहचान अमर (24), शत्रुघ्न (25 ) और राजा (25) के रूप में हुई है. घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फरार चालक की तलाश की जा रही है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें