Begusarai News: बेगूसराय में बीते 11 मई को हुए चंदन कुमार शर्मा मर्डर केस की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही घटना का खुलासा करते हुए आरोपी छोटू कुमार (21) और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मृतक का भतीजा है, जिसने अपनी चाची से एकतरफा प्यार में इस घटना को अंजाम दिया है.
घटना चेरिया बरियारपुर थाना इलाके की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 देसी कट्टा, 1 खोखा और मृतक का मोबाइल बरामद किया है.
…तो चाची को आसानी से अपना लूंगा
पुलिस की पूछताछ में आरोपी छोटू ने बताया कि, चाचा परदेस में रहते हैं. चाची घर में अकेली रहती थी. मैं अपनी चाची से एकतरफा प्यार करता हूं. मुझे लगा कि चाचा को रास्ते से हटा देंगे तो चाची को आसानी से अपना लूंगा. इसलिए मैंने दोस्त बिट्टू से बात कर प्लानिंग की और रास्ते में चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी.
छोटू ने बताया कि, गांव के ही रहने वाले बिट्टू कुमार के साथ मिलकर उसने चंदन कुमार शर्मा की गोली मारकर हत्या की और बिट्टू को हथियार छिपाने को लिए दे दिया.
दोनों बदमाशों ने कबूल किया अपना जुर्म
डीएसपी चेरिया बरियारपर नवीन कुमार ने बताया कि, बदमाशों ने हत्या के बाद कट्टा को जमीन के अंदर छिपा दिया था. दोनों बदमाशों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है. पुलिस ने बिट्टू कुमार को सकरौली स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया था. वहीं, बिट्टू की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया कट्टा भी उसके घर के पास जमीन खोदकर निकाला गया.
4 दिन पहले दिल्ली से लौटा था मृतक
बता दें कि मृतक चंदन शर्मा दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करता था. 4 दिन पहले ही वो दिल्ली से घर लौटा था. शनिवार (10 मई) की शाम वो घर से बाहर निकला, लेकिन वापस घर नहीं लौटा. रविवार की सुबह खेत में उसकी लाश मिली. उसे गोली मारी गई थी. जो, पीठ को चीरते हुए सीने से निकली थी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पति-पत्नी के झगड़े का दर्दनाक अंत, मां ने 4 बच्चों के साथ खा लिया जहर
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें