नई दिल्ली। सीज़फायर की घोषणा के बाद भारत-पाक के बीच तनाव कम हो गया है। लेकिन जब ये तनाव चल रहा था, उस वक्त पाकिस्तान ने अपनी आवाम को धोखे में रखने भारत के खिलाफ कई झूठ फैलाए। अपने वर्चस्व को कायम दिखाने के लिए पाकिस्तान ने भारत के कई हथियारों को नष्ट करने का झूठा दावा भी पेश किया। लेकिन अब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने अपनी सरकार की पोल खोलकर रख दी हैं। इस पाक पत्रकार ने ये भी कहा कि पीएम मोदी ने तो सब कुछ हासिल कर लिया।

पाक पत्रकार ने दिखाई मोदी की तस्वीर

पाक पत्रकार ने पाकिस्तान से सवाल करते हुए कहा, ‘मैं आपको दिखा देता हूं, तस्वीर दिखाता हूं आपको, ये आपको नजर आ रहे हैं मोदी। ये आपको मेरे लेफ्ट शोल्डर के ऊपर S400 मिसाइल नजर आ रहा है। उसका एक सेटअप। ये हमने दावा किया कि हमने ये दो तबाह किए हैं।’ बता दें कि S-400 भारत का मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसने पाकिस्तान को तनाव के दौरान सबक सिखाया था।

पाक पत्रकार ने कहा, ‘उधमपुर की बेस पर जाकर ये (पीएम मोदी) खिताब (भाषण) कर रहे हैं और देखिए दुनिया को दिखाने के लिए पीछे S400 खड़ा किया है और हमनें (पाकिस्तान) इसी बेस पर S-400 की तबाही का दावा किया था। पीएम मोदी ने वहीं S-400 अपने पीछे खड़ा किया हुआ है और कह रहे हैं कि ये देखो मेरे पीछे सही सलामत खड़ा है और देखो मैं बात कर रहा हूं अपने लोगों से, वो पूरे जेस्चर दे रहे हैं। और यहां हम कह रहे हैं हम जीत गए।’

MP के विवादित मंत्री: शिवराज सिंह की पत्नी पर डबल मीनिंग बात करने पर गंवानी पड़ी थी कुर्सी, TI को थप्पड़ मारने पर पुलिस ने तोड़ी थी टांग, अब कर्नल सोफिया पर की घटिया टिप्पणी

पीएम मोदी ने तो सब कुछ हासिल कर लिया

पाक पत्रकार ने कहा, ‘पीएम मोदी ने तो सब कुछ हासिल कर लिया। आपका (पाकिस्तान) पानी उन्होंने बंद कर दिया। आपके 50 बंदे उन्होंने (भारतीय सेना) मार दिए। हम कौन सा जीत गए भाई? 1971 के बाद ऐसा हुआ है कि भारत हमारे हर शहर, हर बेस तक पहुंचने में कामयाब हुआ और PM मोदी अपनी फौज से बात करके कह रहे हैं कि पाकिस्तान को हमने ये सबक दे दिया है कि तुम्हारा कोई भी कोना अब महफूज नहीं है। क्या ये है हमारी जीत?’

जेल में भी इमरान खान को सता रहा भारत का डर, बोले- ‘मोदी अभी भी गुस्से में, किसी भी व्यक्त कर सकते हैं हमला’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m