कुंदन कुमार, पटना। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत चरम पर है. सत्ता पक्ष हो या विपक्ष दोनों एक दूसरे पर वार-पलटवार करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसी क्रम में आज बुधवार (14 मई) को बिहार बीजेपी ने राजद का एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में राजद प्रमुख लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के घोटालों के बारे में जानकारी दी गई है. गाने के माध्यम से बताया गया है कि लालू और तेजस्वी ने कौन-कौन सा घोटाला किया हैं. बीजेपी के इस पोस्टर पर राजद की प्रतिक्रिया सामने आई है.
‘भाजपा को हुआ लालू-तेजस्वी फोबिया’
राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि, भाजपा एआई वीडियो के माध्यम से लालू और तेजस्वी फोबिया का शिकार बनी हुई है, जबकि सच और सच्चाई तो यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं नीतीश सरकार के 54 घोटालों का जिक्र किया था. जिसमें, सृजन घोटाले, मुजफ्फरपुर सेल्टर होम के मामले पर भाजपा चुप्पी क्यों साधे हुए है? भाजपा उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के द्वारा पथ निर्माण विभाग में हुए भ्रष्टाचार को सामने लाने का काम किया था, उसके कारण ही उनको पथ निर्माण विभाग से हटाने का कार्य क्यों किया गया था? उसपर भाजपा के नेता जवाब नहीं दे रहे हैं.
‘भ्रष्टाचार को दिया गया सदाचार का रूप’
एजाज अहमद ने कहा कि, बिहार में भ्रष्टाचार को सदाचार और शिष्टाचार को शिष्टाचार का रूप दे दिया गया है. बिहार में संगठित लूट और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस पर भारतीय जनता पार्टी के नेता चुप्पी क्यों बनाये हुए है? बिहार की जनता का विश्वास और समर्थन तेजस्वी जी के नेतृत्व को जिस तरह से मिल रहा है. इसके कारण बेचैनी में भाजपा इस तरह का कार्य कर रही है. जबकि सच्चाई तो यह है कि बिहार की जनता तेजस्वी के सकारात्मक राजनीति और सकारात्मक सोच के साथ बदलाव की राजनीति में उनके साथ मजबूती से खड़ी है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने जारी किया राजद का वीडियो, बताया लालू-तेजस्वी की हिस्ट्री
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें