कुंदन कुमार, पटना। डिप्टी सीएम सह खान एवं भूतत्व विभाग मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आज बुधवार (14 मई) को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बिहार सरकार विकासात्मक परियोजनाओं को निर्धारित समय पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि, राज्य में बुनियादी ढांचों के सुसंगत विकास और विस्तार में खान एवं भूतत्व विभाग अपनी निर्णायक भूमिका को भलीभांति जानता है.
‘शेड्यूल रेट पर मिलता रहेगा बालू’
डिप्टी सीएम ने बताया कि, 15 जून से बरसात को लेकर बालू घाट बंद किया जाता है. उससे पहले भंडारण की व्यवस्था की जाती है. सरकार की योजनाएं समय से पूरा हो इसके लिए 15 जून के बाद भी 180 बालू घाटों से बालू प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि, बिहार में सफेद बालू के 18 घाट हैं. शेड्यूल रेट पर बालू मिलता रहेगा. सरकार की परियोजनाओं में समय पर बालू उपलब्ध हो इसकी व्यवस्था की गई है.
‘3,569 करोड़ की हुई राजस्व प्राप्ति’
विजय सिन्हा ने बताया कि, जिन विभागों को बालू की जरूरत हो, उन्हें खनन पट्टा दिया जाएगा. 2024-25 में लक्ष्य से ज्यादा राजस्व की प्राप्ति हुई है. उन्होंने बताया कि, 3,569 करोड़ का राजस्व प्राप्ति हुआ है. 37 बालू घाट जिसे सरेंडर किया गया था, उसमें 29 का नीलामी कराया जा रहा है, जिसमें से 14 घाटों का नीलामी हो गया है.
‘बालू और गिट्टी उपलब्ध कराने में सक्षम है विभाग’
डिप्टी सीएम ने कहा कि, बिहार का राजस्व दूसरे राज्य में जाता है, उसे भी रोकने के लिए सीएम से बात कर प्रयास किया जा रहा है. पिला बालू का 457 घाट में 161 घाट चालू है. 37 घाटों को लोगों से सेरेंडर किया गया. जिन घाटों को सरेंडर किया गया उनकी अग्रिम संपति जब्त की जाएगी और अन्य करवाई की जाएगी. बालू , पत्थर और मिट्टी को लेकर कोई विभाग अपनी कमजोरी ना दिखाए. खनन विभाग बालू ,गिट्टी और मिट्टी को उपलब्ध कराने में सक्षम है.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें