शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के दो और मंत्री के प्रभार में अचानक बड़ा बदलाव किया गया है। इंदर सिंह परमार को अपने जिले से हटाकर दूसरी जगह की जिम्मेदारी दे दी गई। वहीं दिलीप जायसवाल को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 

इससे पहले गौतम टेटवाल के प्रभार में भी बदलाव किया गया था। जिसके बाद अब तक प्रदेश के 3 मंत्रियों की जिम्मेदारी में अचानक बदलाव कर दिया गया है।  

इंदर सिंह परमार को बड़वानी से हटाकर दमोह की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं मंत्री दिलीप जायसवाल सीधी के साथ अब मंडला जिले का प्रभार भी संभालेंगे।बता दें कि रामनिवास रावत के जाने के बाद मंडला खाली हुआ था। इससे पहले मंत्री गौतम टेटवाल को उज्जैन के साथ बड़वानी जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H