देहरादून. उत्तराखण्ड में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता मिली है. विजिलेंस ने देहरादून स्थित पटेलनगर थाना क्षेत्र के आईएसबीटी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक देवेन्द्र खुगशाल को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- मौत ने मचाया तांडवः मां के अंतिम संस्कार के लिए मामा के साथ आ रहा था बेटा, कुछ घंटे बाद घर पर पहुंची दोनों की लाश, जानिए ऐसा क्या हुआ…

बता दें कि शिकायतकर्ता ने जानकारी दी थी कि एक भूमि विवाद की जांच चौकी प्रभारी के पास लंबित है, जिसमें उन्होंने गैंगस्टर एक्ट लगाने की धमकी देकर 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी है. विजिलेंस ने गुप्त जांच के बाद तत्परता से जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें- ‘संस्कारी पार्टी’ का बेहूदा नेता: सभ्य समाज में अश्लीलता परोसते दिखा BJP नेता, बार-बाला को KISS कर छुआ प्राइवेट पार्ट, VIDEO देखकर आ जाएगी शर्म

पिछले तीन साल में अब तक 150 से ज्यादा आरोपियों को धामी सरकार भ्रष्टाचार के मामलों में जेल भेज चुकी है. सीएम धामी ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड के संकल्प पर दृढ़ है, जो भी अधिकारी या कर्मचारी जनता का शोषण करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. जनता को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें