राहुल परमार, देवास. मध्य प्रदेश के देवास जिले में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद नाराज परिजनों ने थाने का घेराव किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. हालांकि, पुलिस के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.
यह घटना बीएनपी थाना क्षेत्र के ग्राम जसोदगढ़ की है. पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. एक पक्ष ने टैक्टर से अमन वैष्णव को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- कोर्ट में मां-बेटे की पिटाई: तलाक की सुनवाई के बाद निकले तो लड़की पक्ष ने की मारपीट, समधन का मंगलसूत्र छीन ले गया समधी
मृतक सिया गांव का रहने वाला था. इस घटना के बाद नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने बीएनपी थाने का घेराव किया. उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. उनका कहना था कि अमन किसी काम से जसोदगढ़ गया हुआ था, तभी दूसरे पक्ष ने उसे जानबूझकर ट्रैक्टर से कुचल दिया.
इसे भी पढ़ें- परिवार ने जिस बेटी का किया अंतिम संस्कार, कुछ दिनों बाद जिंदा देख परिजनों के उड़ गए होश, सच्चाई सामने आई तो पुलिस ने पकड़ लिया माथा
इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी ने अमित सोलंकी ने बताया कि मामा केसरी कुमावत और भांजा अजय कुमावत के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था.
पुलिस ने बताया कि अमन वैष्णव अपने साथी के साथ अपने मामा के घर गया था. राजीनामा को लेकर उनमें विवाद हुआ था. इस पूरे मामले में पुलिस ने पांचों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया गया है. मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें