Indo-Myanmar Border: पूरा देश इस वक्त भारत-पाक युद्ध और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की चर्चा कर रहा है। वहीं भारत-पाक टेंशन के बीच मणिपुर (Manipur) में भारतीय सेना (Indian Army) का बड़ा ऑपरेशन किया है। भारत-म्यांमार बॉर्डर पर 10 उग्रवादियों को ढेर कर दिया है। मणिपुर के चंदेल जिले में बुधवार को असम राइफल्स और उग्रवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें कम से कम 10 उग्रवादी मारे गए हैं। यह ऑपरेशन अभी भी जारी है।
भारतीय सेना की ईस्टर्न कमांड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि 14 मई को असम राइफल्स की एक यूनिट ने स्पीयर कॉर्प्स के अंतर्गत न्यू समताल गांव, खेंगजॉय तहसील में यह ऑपरेशन लॉन्च किया। यह इलाका भारत-म्यांमार अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब है, जो अक्सर उग्रवादी गतिविधियों का केंद्र बना रहता है।
सेना के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि म्यांमार सीमा से लगे न्यू समताल गांव के पास संदिग्ध सशस्त्र उग्रवादियों की गतिविधियों की पुख्ता खुफिया जानकारी के बाद यह कार्रवाई शुरू की गई। सेना के अनुसार, “ऑपरेशन के दौरान जब जवानों ने इलाके में घेराबंदी की, तभी संदिग्ध उग्रवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने संयम और रणनीति के साथ फायरिंग की। इस मुठभेड़ में 10 उग्रवादियों को ढेर कर दिया। सेना ने यह भी बताया कि भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। इस ऑपरेशन को ‘कैलिब्रेटेड’ यानी योजनाबद्ध और सटीक बताया गया है।
सूत्रों के अनुसार, इलाके में और भी उग्रवादी छिपे होने की आशंका के मद्देनजर सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। ऑपरेशन के दौरान किसी भी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है। यह कार्रवाई मणिपुर में जारी अशांति के बीच सुरक्षाबलों की ओर से एक अहम सफलता मानी जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक