CG Morning News: रायपुर. सुशासन तिहार पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अलग-अलग जिलों का दौरा रहे है. इसी कड़ी में आज गुरूवार को वे 10 बजे रायपुर से पेंड्रा जाएंगे. जहां वे समाधान शिविर में जनता से सीधा संवाद करेंगे. आज मुख्मंत्री मुंगेली कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे.
राज्य के स्कूलों का अब होगा सोशल ऑडिट
छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों को शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य मंत्रिपरिषद ने मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवतता अभियान शुरू करने को मंजूरी दी है. राज्य सरकार का दावा है कि प्रदेश में शिक्षा की संरचना और परिणामों को एक नई दिशा मिलेगी. स्कूलों के सोशल ऑडिट इस अभियान की मुख्य विशेषता होगी. इसके तहत सभी स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता, शिक्षण प्रक्रिया, छात्रों की उपलब्धियां, आधारभूत सुविधाओं से लेकर शिक्षकों को उपस्थिति जैसे संकेतकों के आधार पर ग्रेडिंग की जाएगी. वहीं जो स्कूल अपेक्षित गुणवत्ता से दूर हैं, उनकी नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाएगी. मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान संबंधित कार्य में शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की भागीदारी होगी. अभियान के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा कि वे आधुनिक शिक्षण विधियों, टेक्नॉलॉजी के उपयोग और छात्र केंद्रिरत दृष्टिकोण अपनाएं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कमजोर विद्यालयों को चिन्हित करने के अलावा मॉडल स्कूलों का भी चयन किया जाएगा. इन कमजोर स्कूलों के शिक्षकों को मॉडल स्कूलों का शैक्षणिक भ्रमण कराया जाएगा, जिससे वे बेहतर व्यवस्थाओं पर प्रेरणा ले सकें.

नारायणपुर-सोनपुर-मरोडा सड़क निर्माण की होगी जांच
प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्र योजनांतर्गत (एलडब्ल्यूई) निर्माणाधीन सड़क नारायणपुर-सोनपुर-मरोडा मार्ग की जांच होगी. उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने मीडिया में प्रकाशित समाचार को गंभीरता से लेकर दो सदस्यीय जांच कमेटी बनाकर जांच का निर्देश दिया है और सात दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है. लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता के हस्ताक्षर से जारी जांच समिति में संजय सूर्यवंशी अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग मंडल कांकेर और केके सरल कार्यपालन अभियंता लोनिवि संभाग कांकेर की जांच समिति बनाई गई है, जो इस मार्ग में किए गए कार्य की जांच परीक्षण प्रयोगशाला में जाकर करेंगे और सात दिनों के भीतर जांच प्रतिवेदन सौंपेंगे. प्रमुख अभियंता ने उक्त जांच समिति को आवश्यकतानुसार उपअभियंताओं और सहायक अभियंताओं की सेवाएं लेने की छूट दी है. इसे लेकर उपमुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बस्तर की खुशहाली-तरक्की और शांति के लिए बड़ा टारगेट सुनिश्चित किया है. उसे पूरा करने विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर की बड़ी भूमिका है. उसमें कोई लापरवाही व कोई गड़बड़ी मंजूर नहीं है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
सोना-चांदी हुई सस्ती
सराफा बाजार में बुधवार को सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. सोना 1150 रुपए प्रति दस ग्राम घटा है, चांदी की कीमतों में 1050 रुपए प्रति किलो की गिरावट आई है. राजधानी के सराफा बाजार में सोना स्टेण्डर्ड 24 कैरेट 95850 रुपए, 22 कैरेट 88200 रुपए, 20 कैरेट 80500 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार किया गया. मंगलवार को सोना 97000 रुपए पर बंद हुआ था. चांदी की कीमतें 1050 रुपए की मंदी के साथ 97700 रुपए पर आ गई. मंगलवार को चांदी के भाव 98750 रुपए पर बंद हुए थे.
नई तबादला नीति जारी करने की उठी मांग
रायपुर. छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने स्थानांतरण नीति से प्रतिबंध हटाने और नवीन स्थानांतरण नीति जारी करने की मांग की. फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने 13 मई को इस संबंध में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मुख्यसचिव अमिताभ जैन को पत्र लिखा है. कमल वर्मा ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि वर्ष 2022 के बाद स्थानांतरण नीति को लेकर कोई निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी नहीं किया है.
उल्लेखनीय है कि राज्य में भाजपा की सरकार के गठन के 17 महीने हो चुके हैं. इन 17 महीनों में अधिकारी-कर्मचारियों का स्थानांतरण नहीं हुआ है. आमतौर पर हर साल स्थानांतरण नीति जारी होती है. जुलाई-अगस्त तक आवेदन मंगाकर स्थानांतरण कर दिया जाता है. पिछले साल नवीन स्थानांतरण नीति जारी नहीं हुई, जिसके चलते अधिकारी-कर्मचारियों में खासा आक्रोश है. फेडरेशन ने अधिकारी-कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए नवीन स्थानांतरण नीति जल्द जारी करते हुए पति-पत्नी प्रकरण, संगठनों के पदाधिकारियों को छूट, गंभीर बीमारी से पीड़ित कर्मचारियों को विशेष छूट देने की मांग की है.
Raipur में शेयर ट्रेडर पर सवा 2,00,00,000 करोड़ की धोखाधड़ी
आजाद चौक पुलिस ने नीरज केडिया नामक एक शेयर ट्रेडर के खिलाफ सवा दो करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में जुर्म दर्ज किया है. रिपोर्ट उदया सोसायटी निवासी कारोबारी गौरव तिवारी ने लिखाई है. रिपोर्ट के मुताबिक गौरव तिवारी ने कारोबार के लिए जुलाई 2022 से करीब 2 करोड 30 लाख रूपए खाते में जमा कराया था. उक्त रकम को बगैर अनुमति के मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर ओटीपी और एक्सेस लेकर आरोपी ने खुद इस्तेमाल कर लिया. ट्रेडिंग के कारोबार के सिलसिले में पीड़ित ने अपने बड़े भाई मनोज सिंह तिवारी के साथ नीरज केडीया निवासी रालाज इन्क्लेव गायत्री अस्पताल के पास डगनिया के ऑफिस फर्म सपना केडिया में एक सितंबर 22 को मुलाकात की थी. जहां पर नीरज केडिया ने अपने भाई के फर्म में डी मेट एकाउंट खुलवा लेने का झांसा दिया. खाते में रकम डालने पर आरोपी समय-समय पर लाभ होने का झांसा देता रहा. उसे एक दोस्त से नीरज केडिया द्वारा धोखाधड़ी की जानकारी हुई तो उसने अपना एकाउंट चेक किया तो सवा दो करोड़ रूपए नहीं थे. तब उसने रिपोर्ट लिखाई.