शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है। वैसे तो आमतौर पर मई माह प्रदेश में सबसे अधिक गर्मी लेकर आता है, लेकिन इस साल मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को लू की तपिश और भीषण गर्मी से काफी हद तक राहत दी है। प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है। इन मौसमी बदलावों के चलते अधिकतम तापमान में वृद्धि रुक गई है। वहीं खजुराहो में सबसे अधिक 43.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। इधर बेमौसम बारिश ने प्याज की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है। प्याज की फसल को 40% तक नुकसान हुआ है।
READ MORE: 15 मई महाकाल भस्म आरती: भगवान महाकालेश्वर का अद्भुत श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
फिलहाल प्रदेश में लू चलने की कोई संभावना नहीं
बीते 24 घंटों में भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम सहित कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में लू चलने की कोई संभावना नहीं है। आने वाले तीन से चार दिनों तक भी मौसम अपेक्षाकृत ठंडा बना रहेगा। वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के पास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जो द्रोणिका के रूप में प्रभावी है। इसके अलावा गुजरात के ऊपर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। इन प्रणालियों के चलते अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से निरंतर नमी आ रही है, जिससे प्रदेश में बादल छाए हैं और बारिश की स्थिति बनी हुई है।
READ MORE: MP Morning News: लाडली बहनों को आज मिलेगी सौगात, बेंगलुरु से मिले 7935 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर बीजेपी निकालेगी तिरंगा यात्रा
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, 20 मई के बाद गर्मी बढ़ेगी। हालांकि, मई के आखिरी सप्ताह में फिर से मौसम बदलने की संभावना है। गुरुवार को जिन जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट है, उनमें इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, मुरैना, भिंड, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, उमरिया जिले शामिल हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें