शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस बीजेपी सरकार पर हमलावर है। बयान को लेकर चौतरफा घिरे मंत्री मामले में अब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार और पार्टी पर सियासी निशाना साधा है।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर लिखा- भाजपा के लिए पार्टी पहले देश बाद में है। भाजपा के मंत्री विजय शाह पर कोर्ट के आदेश के बाद FIR दर्ज हुई है। जब विजय शाह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के परिवार पर अभद्र टिप्पणी करते हैं, तो भाजपा तुरन्त उनसे इस्तीफा ले लेती है। लेकिन जब वही मंत्री सेना की बहादुर अफसर पर अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी करते हैं, तो मुख्यमंत्री “मौन” साध लेते है। इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा के लिए “पार्टी पहले, देश बाद में” का सिद्धांत ही सर्वोपरि है।

छत पर सो रही नाबालिग से रेपः नेता ने बदनामी का डर दिखाकर थाने में करा दिया समझौता, जिला मुख्यालय

मंत्री विजय शाह से इस्तीफा लिया जाए

लिखा- मंत्री पद पर बैठा व्यक्ति यदि भारतीय सेना की बहादुर महिला अधिकारी के लिए ऐसी सोच रखता है, तो यह न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश और देश के लिए अपमानजनक भी है। मंत्री विजय शाह से इस्तीफा लिया जाए!

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H