कुमार इंदर, जबलपुर। जिले के देवताल पहाड़ी में हुई युवती की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ नया खुलासा हुआ है। आरोपी अब्दुल समद एक हाथ में मिठाई और दूसरे हाथ में चाकू लेकर मिलने पहुंचा था। आरोपी प्रेमी मृतक युवती के किसी और लड़के से बात करने से नाराज था। मृतक युवती के किसी और से बात न करने का वादा नहीं करने पर चाकू से ताबड़तोड़ वारकर मौत के घाट उतारा था।

पहाड़ी पर युवती की मिली थी लाश

जानकारी के अनुसार आरोपी को शक था कि युवती खजुराहों के किसी युवक से लंबी बात करती है। रविवार को देवताल की पहाड़ी पर युवती लक्ष्मी अहिरवार की लाश मिली थी। हत्या के आरोपी को गढ़ा थाना पुलिस ने युवती के प्रेमी अब्दुल समद को गिरफ्तार किया था। पुलिस के पूछताछ में यह खुलासा हुआ है।

मंत्री विजय शाह मामले में नेता प्रतिपक्ष ने साधा निशानाः उमंग सिंघार ने X पर लिखा- भाजपा के लिए पार्टी पहले

10 हजार का मोबाइल गिफ्ट किया

उल्लेखनीय है कि जनवरी 2025 में लक्ष्मी अपने परिवार के साथ नागपुर काम करने गई थी, जहां अब्दुल की उसी बिल्डिंग में पानी सप्लाई के दौरान उससे दोस्ती हुई। फरवरी में काम खत्म होने के बाद जब लक्ष्मी खजुराहो लौट रही थी, तो अब्दुल ने उसे 10 हजार का मोबाइल गिफ्ट किया और फोन पर बात होती थी। बाद में बात बंद हो गई। इसी बात से नाराज आरोपी ने लक्ष्मी की हत्या कर दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H