Investment Tips: शेयर बाजार में बुधवार को उतार-चढ़ाव का माहौल देखने को मिला, लेकिन कारोबार का अंत हल्की बढ़त के साथ हुआ. अब निवेशकों की नजरें गुरुवार के सत्र पर टिकी हैं, जहां कई कंपनियों के तिमाही नतीजे, नई योजनाएं और प्रमुख घोषणाएं स्टॉक्स में हलचल ला सकती हैं.

Also Read This: HAL को लगा जोरदार झटका, मुनाफे में 300 करोड़ रुपये की गिरावट, स्वदेशी लड़ाकू विमान बनाती है कंपनी…

Investment Tips
Investment Tips

आज जिन शेयरों पर सबसे ज्यादा फोकस रहेगा, उनमें शामिल हैं:

JSW एनर्जी, टाटा पावर, आयशर मोटर्स, SBI, अपोलो हॉस्पिटल्स, पतंजलि फूड्स, ब्रिगेड एंटरप्राइज़ेज़, बालू फोर्ज और IREDA जैसी कंपनियां.

Q4 नतीजों से जुड़ी कुछ अहम हलचलें: (Investment Tips)

JSW एनर्जी, कोचीन शिपयार्ड, ITC होटल्स, PB फिनटेक और पतंजलि फूड्स आज अपने मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजे पेश करने जा रही हैं. बीते कुछ क्वार्टर्स में जिन कंपनियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था, उन पर आज निवेशकों की खास नजर बनी हुई है. कारोबारी सत्र के दौरान इन स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल सकती है.

आयशर मोटर्स

इसकी यूनिट रॉयल एनफील्ड ने जनवरी-मार्च 2025 की तिमाही में अब तक की सबसे शानदार बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने इस दौरान 2,80,801 यूनिट्स बेचे — जो पिछले साल की समान तिमाही से 23.2% अधिक है. यह आंकड़ा निवेशकों का भरोसा मजबूत कर सकता है और शेयर में सकारात्मक रुझान ला सकता है.

बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज (Investment Tips)

मार्च तिमाही में कंपनी ने 63 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (नेट प्रॉफिट) दर्ज किया है, जो बीते साल के मुकाबले 123% की छलांग है.

Also Read This: Share Market Update: बाजार की सपाट शुरुआत, फिर लाल निशान में फिसले सेंसेक्स-निफ्टी, IT-बैंकिंग सबसे ज्यादा दबाव में…

ब्रिगेड एंटरप्राइज़ेज़ (Investment Tips)

इस रियल एस्टेट कंपनी ने तिमाही मुनाफे में 20% की वृद्धि के साथ 246.8 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया है.

SBI और टाटा पावर से जुड़ी बड़ी खबरें:

SBI – देश का सबसे बड़ा बैंक 20 मई को होने वाली बोर्ड मीटिंग में 25,000 करोड़ रुपये तक की फंड रेजिंग के प्रस्ताव पर विचार करेगा. यह राशि पब्लिक ऑफर या अन्य माध्यमों से जुटाई जा सकती है.

Tata Power – कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 25,000 करोड़ रुपये के कैपेक्स प्लान का ऐलान किया है. साथ ही उत्तर प्रदेश में दो नई डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के लिए बोली लगाने की तैयारी भी कर रही है.

हेल्थ और फार्मा सेक्टर में हलचल (Investment Tips)

अपोलो हॉस्पिटल्स – इसकी डिजिटल शाखा Apollo 24|7 ने बीमा क्षेत्र में कदम रखते हुए ‘अपोलो 24|7 इंश्योरेंस सर्विसेज’ की शुरुआत की है. इससे कंपनी के रेवेन्यू मॉडल को नई मजबूती मिल सकती है.

शिल्पा मेडिकेयर – इसकी सब्सिडियरी यूनिट-1 को US FDA से EIR रिपोर्ट मिली है, जिसमें साइट को “Voluntary Action Indicated (VAI)” कैटेगरी में रखा गया है. यह खबर निवेशकों के लिए सकारात्मक मानी जा रही है.

HUL – हिंदुस्तान यूनिलीवर को NSE और BSE से Quali Wals India के साथ अपनी स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के लिए “नो ऑब्जेक्शन” लेटर मिला है, जो कंपनी के लिए नियामकीय रूप से सकारात्मक संकेत है.

Also Read This: India Inflation April 2025: अप्रैल में घटी थोक महंगाई, जानिए किस सेक्टर में मिली कितनी राहत…