Bihar News: पूर्णिया जिले में एक बहुत दुखद घटना हुई है. एक पिता ने शक की वजह से अपनी छोटी बेटी की नाक और मुंह दबाकर हत्या कर दी. इस घटना से परिवार में बहुत गम छा गया है. पुलिस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची और बच्ची की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्यारोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र के गोंदवारा पतकैली पंचायत के भमेठ गांव की है. बच्ची की मां ने अपने पति ब्रह्मदेव कुमार, सास और देवर पर हत्या का आरोप लगाते हुए भवानीपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है. मृतक बच्ची का नाम जानवी कुमारी है और वह भमेठ गांव की रहने वाली थी.

जन्म से समझते थे किन्नर 

मृतक जानवी कुमारी की मां हिना कुमारी ने बताया कि उनका पति, सास और देवर जन्म से ही जानवी को किन्नर समझते थे. हिना ने कहा कि पहले भी उसके पति ने अपनी मासूम बेटी को मारने की कोशिश की थी, लेकिन वह बच्ची को बचा चुकी है. हिना ने बताया कि मंगलवार को वह मक्का छीलने बहियार गई हुई थी. 

बेटी की कर दी हत्या

इसी दौरान उसका पति ब्रह्मदेव कुमार, सास राधा देवी और देवर कैलाश राम के कहने पर जानवी की नाक और मुंह दबाकर हत्या कर दी. जब वह घर वापस आई, तो उसके पति ने उसका पैर पकड़कर कहा कि उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी है और वह इस बात को किसी से न बताए. हिना कुमारी ने कहा कि उसका पति, सास और देवर अपनी बेटी को किन्नर समझकर उसकी हत्या की है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: गंगा नदी के 45 बालू घाटों की ई-नीलामी शुरू, छोटे निवेशकों के लिए सुनहरा मौका