विक्रम मिश्र, लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की नायिका रही मुस्लिम कर्नल सोफिया कुरैशी (Sophia Qureshi) पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मध्यप्रदेश के काबीना (कैबिनेट) मंत्री विजय शाह पर देर रात हुई एफआईआर को उचित करार देते हुए इसे न्यायसंगत बताया है.

हालांकि उन्होंने कहा कि एफआईआर लिखवाने के लिए उच्च न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़ा लेकिन अभी तक सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी अब तक अपने नेता पर कोई एक्शन नहीं लिया है. जिसकी प्रतीक्षा पूरा देश कर रहा है.
इसे भी पढ़ें : ‘देश की अखंडता और एकता को चुनौती…’, अखिलेश यादव ने सरकार से कर दी बड़ी मांग, जानिए सपा सुप्रीमो ने ऐसा क्या कहा?
कोर्ट से पहले सरकारों को करना चाहिए कार्रवाई- मायावती
आगे मायावती ने कहा कि देश मे साम्प्रदायिक और जातिवादी द्वेष नफरत हिंसा और तनाव फैलाने वालों के खिलाफ कोर्ट से पहले राज्य सरकारों को बिना भेदभाव कार्रवाई करके अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था की संवैधानिक जिम्मेदारी निभाना जरूरी है. वरना अराजक तत्वों पर कार्रवाई नहीं होने से अपेक्षित विकास बाधित रहेगा, जो कि जनहित और देशहित में उचित नहीं रहेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें