Cricket Records: क्रिकेट में बहुत कम ऐसा देखने को मिलता है कि मौका होने के बाद भी आप किसी रिकॉर्ड को अपने नाम ना करें, लेकिन तीन ऐसे दिग्गज रहे, जिन्होंने बिना कोई परवाह किए डंके की चोट पर संन्यास का ऐलान किया. इस लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल हो गया है.

Cricket Records: क्रिकेट आंकड़ों का खेल है. वो आंकड़े ही होते हैं, जो आपको एक पल में हीरो और दूसरे पल जीरो बनाने की ताकत रखते हैं. आंकड़ों से ही खिलाड़ी पहचान और उसका कद नापा जाता है. सचिन तेंदुलकर इसलिए महान हैं, क्योंकि उन्होंने रिकॉर्ड की बारिश की. शतकों के शतक वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. यह रिकॉर्ड क्रिकेट जगत में ‘अमर’ हो गया. जब भी रिकॉर्ड बुक की बात होती है उसमें सचिन का नाम कई बार दिखता है. विराट कोहली का करियर भी काबिले तारीफ रहा, लेकिन उन्होंने ऐसे वक्त टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया जब वो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते थे.

दरअसल, विराट कोहली के पास 10 हजारी रनों के क्लब में शामिल होने का बढ़िया मौका था, क्योंकि उनमें बहुत क्रिकेट बची है, लेकिन 36 साल के कोहली ने डंके की चोट पर टेस्ट को अलविदा कह दिया. उन्होंने 10 हजार टेस्ट रन के क्लब में एंट्री नहीं मारी और इस फैसले से बता दिया कि वो सिर्फ अपने दिल की सुनते हैं. उनके अलावा 2 प्लेयर भी ऐसे रहे, जिन्होंने 10 हजार टेस्ट रनों का मोह छोड़कर अपने आप की सुनी और संन्यास लेकर दुनिया को चौंका दिया था. (Cricket Records)

  1. विराट कोहली (virat Kohli)

टेस्ट क्रिकेट में 15 ऐसे दिग्गज हुए हैं, जिन्होंने 10 हजार रन का आंकड़ा छुआ. सबसे आगे सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम टेस्ट में 15921 रन हैं. इस लिस्ट में द्रविड़, गावस्कर का भी नाम है, लेकिन विराट ने यह आंकड़ा नहीं छुआ. कोहली के नाम 123 मुकाबलों में 9230 रन हैं, वो 10 हजार के जादुई आंकड़े को छून से सिर्फ 770 रन दूर रह गए. कोहली ने पूरे करियर में 46.85 की औसत से 9230 रन किए, जिसें 30 शतक और 31 फिफ्टी हैं. उनके नाम 7 डबल सेंचुरी भी हैं.

  1. ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith)

इस खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका का महान कप्तान कहा जाता है. अपने करियर में ग्रीम स्मिथ ने काफी रिकॉर्ड बनाए, लेकिन वो 0 हजार रन पूरे नहीं कर सके. टेस्ट में 9 हजार के आंकड़े को पार करने के बाद इस दिग्गज ने रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया था जिससे सभी चौंक गए थे. स्मिथ के नाम 117 टेस्ट 9265 रन हैं. उनका औसत 48.25 का रहा. 27 शतक और 38 अर्धशतक लगाए. स्मिथ ने साल 2014 में अचानक संन्यास का फैसला किया था.

  1. हाशिम अमला (Hashim Amla)

साउथ अफ्रीका के एक और महान बल्लेबाज हाशिम अमला भी 10 हजार रन नहीं बना पाए. उन्होंने 9 हजार रन पूरे होने के कुछ समय बाद ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. अमला ने 124 टेस्ट खेले और 9282 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 28 शतक और 41 अर्धशतक निकले. अमला ने 2004 में टेस्ट डेब्यू किया था और 2019 में संन्यास का फैसला किया.

अब क्या है विराट का अगला टारगेट? (Cricket Records)

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया है. उनके पास 10 हजार रन पूरे करने का मौका था, लेकिन वो इस मामले में ग्रीम स्मिथ और हासिम आमला की राह पर चले. अब ये खिलाड़ी सिर्फ वनडे फॉर्मेट में दिखेगा, क्योंकि वो टी20 से पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. कोहली का नया टारगेट वनडे विश्व कप 2027 होगा.