शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विजय शाह के बयान से मध्य प्रदेश पूरी दुनिया में कलंकित हुआ है।
BJP की कथनी और करनी में फर्क- जीतू पटवारी
जीतू पटवारी ने BJP की कथनी और करनी पर भी हमला बोला और कहा कि पार्टी सिर्फ नैतिकता की बातें करती हैं, लेकिन जब अमल की बात आती है तो चुप्पी साध लेती है। उन्होंने उमा भारती के रुख की तारीफ करते हुए कहा कि “उमा भारती न्याय की बात करती हैं और इस मामले में उन्होंने जो स्टैंड लिया है, उसकी मैं सराहना करता हूं.” उन्होंने ऐलान किया कि जब तक विजय शाह का इस्तीफा नहीं होता है तो कांग्रेस राज्यभर में प्रदर्शन करती रहेगी।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर जीतू पटवारी ने उठाए सवाल
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने 4 घंटे का समय दिया था, लेकिन 8 घंटे में एफआईआर हुई। बीजेपी एफआईआर को निरस्त करने का प्रयास कर रही है।
सपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने भी साधा निशाना
वहीं इस मामले में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने मंत्री विजय शाह के बयान को देशद्रोह बताया। उन्होंने कहा कि कर्नल सोफिया देश की शान है। बीजेपी विजय शाह को बचाने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर सपा हाईकमान से भी बात हुई है। मंत्री को बर्खास्त करने के साथ ही कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी कोर्ट जाएगी। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट में सपा देश सेना और देश के सम्मान में लड़ाई लड़ेगी।
भाजपा नेत्री उषा ठाकुर पर भी दर्ज हो मामला
मनोज यादव ने पूर्व मंत्री उषा ठाकुर पर भी मामला दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मंच पर विजय शाह के बयान पर उषा ठाकुर हंसती हुई नजर आ रही थी। मंच पर बैठे हुए लोगों पर भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए। जिन्होंने भी विजय शाह के बयान पर ताली बजा कर साथ दिया, उन पर भी सपा मामला दर्ज करने की मांग करेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें