Jyeshtha Month 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, साल का तीसरा महीना ज्येष्ठ माना जाता है, जो इस वर्ष 13 मई से शुरू होकर 11 जून तक चलेगा. धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से यह माह न केवल तप और संयम का प्रतीक है, बल्कि इस अवधि में जन्म लेने वाले लोग भी विशेष गुणों से युक्त माने जाते हैं.

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, ज्येष्ठ माह में जन्म लेने वाले व्यक्ति स्वभाव से अत्यंत आत्मनिर्भर, साहसी और नेतृत्व क्षमता से भरपूर होते हैं. वे कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य नहीं खोते और अपने बलबूते समस्याओं का समाधान निकालने की क्षमता रखते हैं. ऐसे लोग अपने विचारों में स्पष्ट होते हैं और जीवन में किसी भी प्रकार का समझौता करने से प्रायः बचते हैं.

Also Read This: Shani Jayanti 2025: साढ़ेसाती और ढैय्या के दुष्प्रभावों से पाना है छुटकारा ? तो शनि जयंती के दिन करें ये विशेष उपाय…

बड़े मुकाम तक पहुंचने की क्षमता (Jyeshtha Month 2025)

ज्येष्ठ माह सूर्य के उग्र प्रभाव के कारण तप और तेज का प्रतीक माना जाता है. इस माह जन्मे जातक प्रायः ऊर्जावान, ईमानदार और मेहनती होते हैं. इनमें जीवन में आगे बढ़ने और उच्च स्थान प्राप्त करने की क्षमता होती है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस माह का संबंध सत्यनारायण व्रत, गंगा दशहरा और वट सावित्री व्रत जैसे महत्वपूर्ण पर्वों से है, जो तप, त्याग और शक्ति के प्रतीक माने जाते हैं. यही कारण है कि ज्येष्ठ माह में जन्म लेने वाले लोगों में इन गुणों की स्पष्ट झलक देखने को मिलती है.

Also Read This: शुक्राचार्य बनें दैत्यों के गुरु, बृहस्पति देवताओं के मार्गदर्शक क्यों? जानिए ब्रह्मा के इन दो पोतों की विचारधाराओं की टकराहट की पूरी कहानी…