रायपुर. भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://electoralsearch.in/ का प्रयोग कर कोई भी मतदाता राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली में अपना नाम ढूंढ सकते हैं. अपनी आधारभूत ब्‍यौरों को प्रविष्‍ट करके मतदाता अपने बारे में जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. मानचित्र पर मतदान केन्‍द्र का स्थान जान सकते हैं. मतदाता जानकारी पर्ची प्रिंट कर सकते हैं.

इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ की वेबसाइट http://election.cg.nic.in/elesrch/ पर भी मतदाता निर्वाचक नामावली में अपना नाम ढूंढ सकते हैं.

मतदाता अपना नाम सर्च करने के पश्चात ceochhattisgarh.nic.in में उपलब्ध मतदाता सूची मे अपना नाम मिलान कर सुनिश्चित कर कर सकते हैं कि उनका नाम मतदाता सूची में उपलब्ध है.

अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन के निशुल्क नंबर 1950 अथवा राज्य हेल्पलाइन नंबर 180023311950 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.