निशांत राजपूत, सिवनी. लोगों को रील्स का ऐसा चस्का लगा हुआ है कि वो कुछ भी कंटेंट बनाने से नहीं कतरा रहे हैं. चंद लाइक्स के लिए वो अपने जान को दांव पर लगा रहे हैं. रील्स का पागलपन लोगों को मौत के मुंह की ओर खींच रहा है. कुछ ऐसा ही मामला सिवनी जिले से सामने आया है. जहां एक युवक को रेल पटरी पर रील बनाना महंगा पड़ गया. ट्रेन की चपेट में आने से उसकी जान चली गई.
दरअसल घटना घंसौर थाना की है. बताजा रहा है कि 2 युवक पटरी पर रील्स बना रहे थे और फोटो खिंचवा रहे थे. तभी ट्रेन को आता देख दोनों वहां से हट गए और ट्रेन के निकल जाने के बाद फिर फोटो खिंचवाने लगे. उसी समय अचानक पीछे से एक डेमो ट्रेन आ गई. एक युवक ने छलांग लगाकर जान बचा ली. लेकिन दूसरा युवक ट्रेन से टकरा गया और उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- ‘आज कुछ तूफानी करते हैं…’ REEL का ऐसा चस्का कि युवक ने लगाई जान की बाजी, बाइक लेकर डैम में कूदा, कमजोर दिल वाले न देखें ये VIDEO
इसके बाद युवक ने तुरंत हादसे की जानकारी पुलिस को दी. इधर, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और घटना की सूचना परिजनों को भी दे दी है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- कुएं में अटकी ग्रामीणों की नजर, झांक कर देखा तो मच गया हड़कंप, वजह जान उड़ जाएंगे आपके होश
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें