Tral Encounter Video: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के त्राल में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने आज (गुरुवार) जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के 3 आतंकियों को मार गिराया। तीनों आतंकी एक मकान में छिपे थे। सुरक्षाबलों ने इन्हें ड्रोन की मदद से ढूंढ निकाला और एनकाउंटर किया। मारे गए आतंकियों में एक टॉप कमांडर आसिफ शेख था। इसके अलावा सुरक्षाबलों ने आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट को भी मार गिराया।
इस बीच, त्राल में मारे गए एक आतंकी आमिर नजीर वानी (Terrorist Aamir Nazir) का आखिरी वीडियो सामने आया है। इसमें वह अपनी मां से बात कर रहा है। मां ने कश्मीरी में आमिर से कहा- बेटा, सरेंडर कर दो। इसके बाद भी आमिर ने भारतीय सेना के जवानों पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में सेना के जवानों ने आमिक को मार गिराया। आतंकी आमिर का मां से बात करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
वीडियो में आमिर वानी की मां उससे वापस आने की गुजारिश करती हुई भी नजर आती है, लेकिन उसने मां की बात मानने से इनकार कर दिया। मां के साथ वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग में देखा जा सकता है कि किस तरह उसकी मां उसे लोकल भाषा में कह रही हैं कि “बेटा सरेंडर कर दो” लेकिन वह मां की एक नहीं सुनता है, और सेना पर फायरिंग करता है।आखिरकार सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में वह मारा जाता है।
फौज को आगे आने दो फिर देखता हूंः आतंकी आमिर
वीडियो कॉल पर बात करने वक्त आमिर की मां उससे कहती हैं- ‘सरेंडर कर दो.’ जवाब में आमिर कहता है- ‘फौज को आगे आने दो फिर देखता हूं। यह एनकाउंटर के पहले का पहले का फुटेज है। जिस घर में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, वहीं से वह वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। वीडियो कॉल पर बात करते वक्त उसके हाथ में AK -47 राइफर भी नजर आती है।
सेना चाहती थी सरेंडर करे, लेकिन चला दी गोली
आमिर से आमिर की मां, बहन और एनकाउंटर में मारे गए आसिफ की बहन ने भी बात की थी। आसिफ की बहन ने पूछा था, मेरा भाई कहां है। आसिफ वही आतंकी है, जिसका घर IED से उड़ाया गया था। सूत्रों के मुताबिक, सिक्योरिटी फोर्स चाहती थी कि ये आतंकी सरेंडर कर दे लेकिन सरेंडर की जगह उसने फोर्स पर गोली चलाई।
आतंकियों के एनकाउंटर का ड्रोन फुटेज भी आया
वहीं त्राल एनकाउंटर का ड्रोन वीडियो सामने आया है। इस ड्रोन वीडियो में आतंकियों को छिपे हुए देखा जा सकता है। वहीं एक अन्य फुटेज में एक आतंकी को ढेर होते देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि घर के अंदर आतंकवादी बैठके हुए है। उसके हाथ में अत्याधुनिक हथियार है। वहीं उसके चेहरे पर भारतीय जवानों की दहशत साफ दिख रही है। वो उत्सुकता से इधर-उधर देख रहा है। थोड़े ही देर बाद सुरक्षाबल इस आतंकवादी का एनकाउंटर में मार गिराते हैं।
तीनों आतंकी त्राल के ही रहने वाले थे
सुरक्षाबलों ने आज जैश के जिन तीन आतंकियों को ढेर किया गया है, वे सभी त्राल के रहने वाले हैं। इनके नाम आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद बट्ट हैं। यह एनकाउंटर त्राल के नादिर गांव में चल रहा है। पुलवामा में 48 घंटे में यह दूसरा एनकाउंटर है। इससे पहले मंगलवार को शोपियां में लश्कर के तीन आतंकियों को ढेर किया गया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक