अजय नीमा, उज्जैन। रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे एक रेलकर्मी से मिर्च पाउडर डालकर ₹35,000 लूटने वाले आरोपी हिमांशु कश्यप उर्फ गोलू 31 वर्ष को जीआरपी ने साइबर और तकनीकी मदद से गिरफ्तार कर लिया है। घटना 3 मई को शाम 7.30 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर स्थित टिकट काउंटर में घटी थी। आरोपी ने रेलकर्मी यशित सोनकर पर मिर्च पाउडर फेंककर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
रिश्ते का कत्लः भाई ने सगे भाई की काटी गर्दन, मौके पर ही मौत, वारदात के बाद आरोपी छोटा
जीआरपी उज्जैन ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की और 150 से अधिक CCTV फुटेज की जांच की। गुप्त सूचनाओं और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी को बाणगंगा थाना क्षेत्र (जिला इंदौर) से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने लूट स्वीकार की, और उसके घर से ₹28,000 की नकदी बरामद की गई। आरोपी अपने घर में दोना-पत्तल की फैक्ट्री चलाता था, लेकिन आर्थिक लाभ के लालच में अपराध का रास्ता चुना। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। रेलवे स्टेशन जैसे उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में हुई वारदात का इतने कम समय में खुलासा कर जीआरपी उज्जैन ने एक बार फिर अपनी तत्परता, तकनीकी दक्षता और टीम वर्क का परिचय दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें