बॉलीवुड इंडस्ट्री के क्यूट कपल में से एक एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर पैपराजी के साथ खड़े होकर अपनी वाइफ की फोटो क्लिक कर रहे हैं. दोनों का ये क्यूट मोमेंट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

वाइफ के लिए फोटोग्राफर बने पुलकित

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में कार के सामने खड़े होकर पोज दे रही हैं. तभी पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) ने अचानक पैप्स का कैमरा लिया और कृति की फोटो लेने के लिए फोटोग्राफर बन गए. उनका ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) की खूब सारी फोटो खिंचने के बाद पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) ने पैपराजी को कैमरा वापस कर दिया. कपल का ये क्यूट मोमेंट वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ये कपल अपकमिंग वेब सीरीज ‘ग्लोरी’ के लिए रैप-अप पार्टी में शामिल होने के लिए आए थे.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

इस फिल्म में नजर आएंगे पुलकित

बता दें कि पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस कॉमेडी से कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. धीरज कुमार द्वारा बनी ये फिल्म 16 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.