अजय शास्त्री, बेगूसराय। जिले की लाखो थाना पुलिस और जिला आसूचना इकाई ने कड़ी कार्रवाई करते हुए लूट की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई में चार अपराधी गिरफ्तार किए गए। इनके पास से दो देशी कट्टा, 20 कारतूस, एक मोबाइल और एक मारुति ओमनी कार जब्त की गई।

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

दरअसल कल मंगलवार 14 मई को लाखो थाना को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी हथियार के साथ लूट और डकैती की योजना बना रहे हैं। ये लोग एक ओमनी कार और मोटरसाइकिल से लाखो थाना क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी गई। उनके निर्देश पर लाखो थाना पुलिस, सशस्त्र बल और जिला आसूचना इकाई की टीम ने यह कार्रवाई की।

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

छापेमारी के दौरान पुलिस ने भगवानपुर रेलवे डाला के पास एक ओमनी कार को रोका। उसमें चार संदिग्ध बैठे थे। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम राजू कुमार, सोनू कुमार सिंह, रत्नेश कुमार और मो. नवाब शरीफ बताया। चारों समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। तलाशी में दो देशी कट्टा, 20 कारतूस और एक मोबाइल बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने ओमनी कार को जब्त करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

आरोपियों के खिलाफ दर्द हैं कई मुकाबले

गिरफ्तार राजू कुमार पर पहले भी मुसरीघरारी थाना में आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज है। वहीं, सोनू कुमार पर भी चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट से जुड़े केस शामिल हैं। रत्नेश कुमार और मो. नवाब शरीफ की भी जांच की जा रही है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- पूर्वी चंपारण रक्सौल के नरकटिया बाजार में लगी भीषण आग, जिंदा जलने से 3 बच्चों की दर्दनाक मौत, पांच गाय और 6 बकरियां भी जलकर राख