मलकानगिरी : छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा से लगे विशाल जंगलों में नक्सली संगठन के सभी बड़े नेता और पीएलजीए के शीर्ष कैडर के मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने 21 अप्रैल से 11 मई तक 10,000 जवानों के साथ करगट्टा जंगल में अभियान चलाया। जवानों ने जंगल में 20 दिनों से अधिक समय तक माओवादियों को पकड़ने का अभियान जारी रखा।
एसआईआरपीवी के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने करेगाट्टा जंगल में ऑपरेशन के संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। सैनिकों ने इस जंगल से 250 से अधिक बारूदी सुरंगें भी बरामद कीं। इस अभियान में सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ, जिला पुलिस के साथ-साथ तेलंगाना ग्रेहाउंड्स भी शामिल थे। जंगल के विभिन्न हिस्सों में नए पुलिस शिविर भी स्थापित किए गए।

कहा गया है कि इस क्षेत्र के गांवों के लोगों को चावल, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, चीनी, गुड़ आदि सभी प्रकार की मुफ्त सेवाएं प्रदान की जाएंगी। करगट्टा जंगल में ऑपरेशन में मिली बड़ी सफलता के लिए पुलिस की प्रशंसा की गई है। जवान जहां दिन-रात जंगल में तलाशी अभियान चलाते रहे, वहीं बीएसएफ के हेलीकॉप्टर भी उन पर नजर रखते रहे और उनकी सहायता करते रहे। ड्रोन से सैनिकों को काफी मदद मिली। ड्रोन की मदद से नक्सलियों की गतिविधियों को जानकर उन्हें आसानी से निशाना बनाया गया। कहा गया है कि जब तक नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर देते, तब तक अभियान जारी रहेगा।
सूत्रों के अनुसार यह जंगल 60 किलोमीटर लंबा और 20 किलोमीटर चौड़ा है। इस ऑपरेशन में जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें 16 महिला नक्सली और 15 पुरुष नक्सली थे। इनमें से 28 नक्सलियों की पहचान पहले ही हो चुकी है। इसके अलावा नक्सली बारूदी सुरंग विस्फोट में 18 जवान घायल भी हुए।
- लापरवाह अफसरों पर कलेक्टर का एक्शन : 21 अधिकारियों को शोकॉज नोटिस, 7 दिन में समाधान के निर्देश
- विजय शाह पर कब होगी कार्रवाई ? मंत्री के अमर्यादित बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस ने दागे कई सवाल, जबलपुर में प्रदर्शन, मंत्री राकेश ने कही ये बात
- जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन रायपुर के अध्यक्ष बने डॉ. रेशम सिंह, नई कार्यकारिणी का भी हुआ गठन
- 1 लड़की, 6 लड़के और हैवानियत का खेलः खेत में मंगेतर के सामने दरिदों ने मिटाई हवस की प्यास, बनाया VIDEO और…
- उमरिया में चोरों के हौसले बुलंद: कलेक्टर परिसर में खड़ी कार का शीशा तोड़ा, कैश और Gold पर किया हाथ साफ