नई दिल्ली– कांग्रेस ने दिल्ली दक्षिण लोकसभा सीट से ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है. पार्टी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

विजेंदर का मुकाबला आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा व भाजपा के रमेश विधूड़ी से होगा. रमेश विधूड़ी अभी मौजूदा सांसद है. अब दक्षिण सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है.

 

बता दें कि विजेंदर ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में देश के लिए कांस्य पद जीता था. कांग्रेस ने दिल्ली की सातों सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए.