लखनऊ. मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया को लेकर विवादित बयान दिया था. विवाद थमा भी नहीं कि सपा सांसद रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया. जिसे लेकर सीएम योगी ने करारा हमला किया है. सीएम योगी ने कहा, सेना की वर्दी ‘जातिवादी चश्मे’ से नहीं देखी जाती है. भारतीय सेना का प्रत्येक सैनिक ‘राष्ट्रधर्म’ निभाता है, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है.
इसे भी पढ़ें- बेहूदगी का बेहूदा तर्क! पहले तो BJP नेता ने बेटी की उम्र की लड़की के साथ की अय्याशी, अब मंत्री दयाशंकर को रिश्तेदार बताकर दी ये सफाई…
आगे सीएम योगी ने कहा, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना न केवल उनकी पार्टी की संकुचित सोच का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है. यह वही मानसिकता है, जो तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में राष्ट्रभक्ति तक को बांटने का दुस्साहस करती है. इस विकृत जातिवादी सोच को जनता फिर जवाब देगी.
इसे भी पढ़ें- सेना का मजाक बना रखा है! सांसद रामगोपाल यादव ने कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर की विवादित टिप्पणी, जानिए सपा नेता ने ऐसा क्या कहा?
क्या कहा रामगोपाल यादव ने?
अखिलेश यादव के चाचा और सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग में शामिल कर्नल सोफिया अंसारी को भाजपा के मंत्री ने गाली दी. वहीं विंग कमांडर व्योमिका सिंह को राजपूत समझकर कुछ नहीं बोला, जबकि वे हरिय़ाणा की जाटव हैं. उन्होंने विंग कमांडर व्योमिका सिंह के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया. साथ ही यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के एयर ऑपरेशन को एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने दिया, वे यादव हैं. एक मुसलमान, दूसरा जाटव और तीसरा यादव है. तीनों PDA के ही हैं. युद्ध को पीडीए ने लड़ा है और भाजपा श्रेय ले रही है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें