Bihar Politics: राहुल गांधी आज गुरुवार (15 मई) को बिहार दौरे पर दरभंगा पहुंचे थे. जहां, उन्होंने अंबेडकर कल्याण हॉस्टल पहुंचकर छात्रों को संबोधित किया. इसके बाद पटना लौटने पर फुले मूवी देखा और इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए. राहुल के बिहार दौरे पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गया है. एनडीए में शामिल केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राहुल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
मांझी ने सीएम नीतीश को दी बधाई
जीतन राम मांझी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, बधाई हो नीतीश कुमार, राहुल गांधी के बिहार दौरे ने आज यह तय कर दिया कि 2025 में एक बार फिर सूबे बिहार में NDA की ही सरकार बनेगी. क्योंकि पुरी दुनिया को पता है जहां-जहां राहुल जातें हैं, वहां कांग्रेस का ख़ात्मा करवा कर ही दम लेतें हैं. वो कहतें हैं ना, “राहुल बाबा इन, कांग्रेस आउट” जय मोदी, तय नीतीश.
‘सभी लोग आएंगे-जाएंगे’
राहुल गांधी के बिहार आने पर राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, चुनाव का समय है. सभी लोग आएंगे-जाएंगे. इस पर कोई नोटिस लेने की जरूरत नहीं है. दरभंगा प्रशासन के द्वारा राहुल गांधी को अंबेडकर छात्रावास जाने से रोके जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है.
‘हवा बनाने की कोशिश कर रहे राहुल गांधी’
वहीं, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि, सरकारी हॉस्टल में कोई पॉलिटिकल मीटिंग नहीं किया जा सकता है. उनके पार्टी के लोगों ने प्रशासन से परमिशन मांगा और दरभंगा के टाउन हॉल में राहुल गांधी के शिक्षा संवाद कार्यक्रम को परमिशन दी गई.
आप छात्र को बुलाए, नेता को बुलाए, इसमें प्रशासन कोई दखल नहीं देती है, लेकिन राहुल गांधी जानबूझकर हवा बनाने की कोशिश कर रहे हैं. जो लोग राजनीति कर रहे हैं और उनकी पार्टी को मंडल कमीशन से लेकर जातीय गणना तक सबने देख लिया है. पूरे देश में नीतीश कुमार के नेतृत्व में पहली बार जातीय गणना कराई गई.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें