इमरान खान, खंडवा। केंद्रीय मंत्री दुर्गा दास उइके ने मंत्री विजय शाह को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला विचाराधीन है, प्रतीक्षा कीजिए। विजय शाह से गलती हो गई है। अब जो भी है वरिष्ठों को निर्णय लेना है, उन्हीं के फैसलों की हम सभी को इंतजार है।

मध्य प्रदेश के खंडवा में प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री दुर्गा दास उइके ने मंत्री विजय शाह को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मामला विचाराधीन है थोड़ी प्रतीक्षा कीजिए, अभी ये विषय संगठन के पास है, पार्टी के लोग इस पर मंथन कर रहे हैं। जो भी होगा इस पर निर्णय वरिष्ठों को लेना है। लेकिन मेरी निजी राय है कि विजय शाह की ऐसे कोई मनसा नहीं थी कि वह किसी का अपमान करें, लेकिन सरस्वती जी है, जो भी उनसे त्रुटि हुई है। उन्होंने दस बार माफी मांगी है। गलती हो गई है अब जो भी है वरिष्ठों को उस पर निर्णय लेना है और उन्हीं के निर्णय की हम सबको प्रतीक्षा है।

ये भी पढ़ें: ‘आदिवासी है इसलिए किया जा रहा टारगेट’, मंत्री विजय शाह के समर्थन में आए BAP विधायक, कमलेश्वर डोडियार ने कही ये बात

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने कहा था कि ‘जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी।’ उन्होंने यह बयान रविवार को इंदौर के महू में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद से मंत्री विजय शाह राजनीतिक पार्टियों के निशाने पर है। विपक्ष उनके इस्तीफा की मांग कर रहा है। वहीं इस मामले को लेकर मंत्री विजय के खिलाफ FIR भी हो गई है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस MLA आरिफ ने कर्नल सोफिया को लिखा पत्र: जनता की ओर से मांगी माफी, कहा- बेशर्म मंत्री से भाजपा सरकार ने…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H