पंजाब में पलारी जलाने के कारण बड़ा नुकसान हो रहा था, जिसे देखते हुए अब सरकार ने बड़ा ही नेक काम किया है। एक ऐसी नई योजना शुरू की गई है, जिससे पलारी जलाने की समस्या में कमी आएगी। इसके तहत अब पराली से उद्योगों के लिए ईंधन बनाया जाएगा। इस उद्देश्य के लिए बॉयलर लगाने वाले उद्योगों को करोड़ों रुपए तक की सब्सिडी भी दी जाएगी।
इस योजना के बारे में कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सौंद ने कहा कि पंजाब सरकार का यह कदम न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रखने की दिशा में है, बल्कि इससे राज्य के उद्योग और किसानों दोनों को आर्थिक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे न केवल पर्यावरण बचेगा बल्कि किसानों की आय भी बढ़ेगी।
इसके साथ ही, पराली आधारित बॉयलर लगाने के लिए उद्योगों को भारी सब्सिडी भी दी जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा नई कैपिटल सब्सिडी योजना लागू की है। इसके तहत प्रत्येक 8 TPH बॉयलर लगाने पर 1 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। इससे पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण पर रोक लगेगी।

आपको बता दें कि सरकार ने तेल, कोयला और अन्य बायोमास पर चलने वाले उद्योगों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द इस योजना का लाभ उठाएं। पंजाब में पहली बार पराली का उपयोग करने वाले उद्योगों को 5 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी।
- बाबा विश्वनाथ की नगरी पहुंचे मॉरिशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया स्वागत
- बड़ी खबर : रायपुर एयरपोर्ट के ATC पर बिजली गिरने से तकनीकी उपकरण खराब, 5 फ्लाइट किए गए डायवर्ट
- सनातन और भारत के प्रति हमारा समर्पण सदैव बना रहे यही श्रीमद्भागवत कथा का मर्म है- सीएम योगी
- Bihar Top News 10 September 2025: सीएम फेस नहीं होंगे तेजस्वी, नेपाल के 10 कैदी भारत में पकड़ाए, पटना में रेप, बीजेपी ने बनाई नई टीम, कैमूर में बसपा का बजा बिगुल, नीतीश की पुलिस चला रही लाठियां, किसान नेता ने सरकार को घेरा,कांग्रेस नेताओं की होगी बड़ी रैलियां, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- आज तू जीत गई मैं हार गया… मरते हुए प्रेमी के लिए देवदूत बनी पुलिस, ऐसे बचाई जान