संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में घर के बरामदे में सो रहे बुजुर्ग की हत्या से सनसनी फैल गई। हत्या क्यों और किसने की इसका पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गांव में बुजुर्ग की हत्या को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है।

दरअसल घटना उमरिया जिले के बिलासपुर चौकी अंतर्गत ग्राम बिरसिंहपुर की है। घरके बाहर बरामदे में सो रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग चंद्रशेखर तिवारी की अज्ञात हत्यारों ने मौत के घाट उतार दिया। अलसुबह घटना की जानकारी लगते ही उमरिया एसपी निवेदिता नायडू सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की। पुलिस ने मामले की जांच में डॉग स्क्वाड की मदद ली है। खोजी कुत्ता घर से कुछ दूर जाकर वापस लौट गया। मौका का मुआयना करने पर पता चला कि तकिया से मुंह दबाकर बुजुर्ग की हत्या की गई है। वहीं घटनास्थल पर खून बहने से मामला संदिग्ध लग रहा है। ऐसा भी हो सकता है कि किसी धारदार वस्तु से मौत के घाट उतारकर मुंह पर तकिया रख दिया होगा। फिलहाल पुलिस की जांच विभिन्न बिंदुओं पर केंद्रित है।

फर्जी शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाईः कलेक्टर के निर्देश पर 24 प्रकरणों में FIR के लिए डीईओ ने भेजा प्रतिवेदन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H