मिसाइल-परमाणु के दौर में...आज भी तीर-कमान चलाती हैं इन देशों की सेनाएं

पहले लोग जंग करने के लिए तोप और तीर कमान का उपयोग करते थे आज का जमाना मिसाइलों का है जो एक जगह बैठकर दुश्मनों के ठिकानों को ध्वस्त कर दे.

ऐसे में जब हम सुनते हैं कि किसी देश में सेना तीर और कमान यूज करती है तो यह अपने आप में काफी अजीब सा लगता है 

कि आखिर वह देश इतना पीछे क्यों है कि उसे तीर और कमान चलाना पड़ रहा है, चलिए जानते है...

ताइवान की सेना में तीरंदाजों की एक यूनिट है जिसको  Taiwan's (ROC) Mountain Company कहा जाता है. 

सेना की यह यूनिट घने जंगल, भारी अंडरब्रश और पर्वतीय क्षेत्र में तैनात की जाती है. 

इनका काम इन क्षेत्रों में घात लगाकर दुश्मनों पर हमला करना होता है या फिर मार कर तेजी से पीछे हटना होता है.

 चीन में भी  तीरंदाजों का यूज किया जाता है खासकर लोगों पर दमन करने या फिर बॉर्डर के इलाकों में मिशन के लिए. 

 चीन में भी  तीरंदाजों का यूज किया जाता है खासकर लोगों पर दमन करने या फिर बॉर्डर के इलाकों में मिशन के लिए.