सुशील खरे, रतलाम। मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए बयान का विरोध लगातार जारी है। इसी कड़ी में रतलाम शहर में मंत्री विजय शाह के खिलाफ अलग-अलग जगहों पर पोस्टर लगाए गए हैं।
पोस्टर में मंत्री को देशद्रोह बताया है। साथ ही यह भी लिखा है कि देश की बेटी का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। यहां तक कमल के उलटे फूल के साथ मंत्री का फोटो भी लगाया है। फोटो के साथ वतन के भाजपाई गद्दार भी लिखा है। पोस्टर लगने के बाद भाजपा और युवा मोर्चा में हड़कंप मच गया। कुछ पोस्टर गुरुवार दोपहर से शाम होते-होते लगे तो कुछ रात में लगाए गए। पोस्टर लगाने वाले का नाम गौरव पोरवाल डेलनपुर लिखा है। जबकि गौरव पोरवाल शराब तस्करी में जेल में बंद है। बताया जा रहा है प्रशासन व भाजपा को पोस्टर की जानकारी मिलने के बाद रात में ही कुछ स्थानों से पोस्टर निकलवा दिया।
आदिवासी है इसलिए टारगेट किया जा रहा
मंत्री विजय शाह के समर्थन में रतलाम के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार खुलकर आ गए हैं। विधायक ने ‘X’ पर लिखा- मुश्किल से आदिवासी व्यक्ति को मंत्री बनने का मौका मिलता है। विजयशाह जी एक मंझे हुए राजनेता है, इसलिए पार्टी और विचारधारा अपनी जगह पर है। हम शाह का समर्थन करते है। उन्हें टारगेट इसलिए किया जा रहा है क्योकि वह आदिवासी है।
विधायक के पोस्ट का विरोध जारी
मंत्री के समर्थन में आने पर कई लोगों ने विधायक डोडियार को ट्रोल कर कहा है कि ऐसी टिप्पणी करने वाले मंत्री को कभी समर्थन नहीं देना चाहिए। चाहे आदिवासी हो या गैर आदिवासी। एक अन्य ने लिखा है कि क्यों परेशान हो रहे MLA साहब। आदिवासी समाज के मंत्री होना तब याद आता है जब उनका अपमान होता है, उन पर कार्यवाही होती है तब। और ऐसे में आदिवासियों के साथ आदिवासी समाज के साथ अत्याचार, अन्याय, मारपीट, हत्या, बलात्कार होते है तब सभी मंत्री महोदय चुपचाप रहते है।
घर के बरामदे में सो रहे बुजुर्ग की हत्याः तकिए से मुंह दबाकर उतारा मौत के घाट,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें