अजयारविंद नामदेव, शहडोल। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर एवं कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बयान को लेकर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। महाकुंभ- 2025 के दौरान प्रयागराज में दिया गया उनका बयान कि- ‘महाकुंभ में हर व्यक्ति को आना चाहिए, जो नहीं आएगा वह पछताएगा और देशद्रोही कहलाएगा’ अब उन्हें कोर्ट तक ले आया है। इस बयान को असंवैधानिक और भड़काऊ बताते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री को नोटिस जारी किया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, शहडोल ने उन्हें 20 मई 2025 को सुबह 11 बजे न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया है।
अधिवक्ता संघ शहडोल के पूर्व अध्यक्ष संदीप कुमार तिवारी ने इस बयान पर आपत्ति जताते हुए पहले थाना सोहागपुर में शिकायत दी थी। कार्रवाई नहीं होने पर मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा और अंततः 3 मार्च 2025 को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, शहडोल के समक्ष आपराधिक परिवाद दाखिल किया गया। अदालत ने मामले को गंभीरता से लिया है।
एक रात में भारत को खत्म करने की धमकीः मेट्रो वर्कर जावेद मोहम्मद ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद
सार्वजनिक मंच से भड़काऊ बयान
तिवारी का कहना है, अगर सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियों के लिए एफआईआर हो सकती है, तो सार्वजनिक मंच से भड़काऊ बयान देने वाले पर कार्रवाई क्यों नहीं। सीधी जिले में कथावाचक के खिलाफ टिप्पणी करने पर एफआईआर दर्ज तो तत्काल हो गया, लेकिन स्वयं धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर चुप्पी यह दोहरे मापदंड की ओर इशारा करता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें