शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के 13 विभागों के सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत दी है।  कुछ समय पहले भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी सामान्य छुट्टियों पर रोक लगा दी थी।  लेकिन अब हालात सामान्य होने के बाद सरकार ने इस आदेश को वापस ले लिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।    

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान छुट्टियों पर लगी थी रोक

भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न तनावपूर्ण माहौल के चलते मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया था. “ऑपरेशन सिंदूर” के नाम से चलाए गए इस सुरक्षा अभियान के दौरान सरकार ने 13 विभागों के सभी कर्मचारियों और पुलिस सेवा में कार्यरत कर्मियों की सामान्य छुट्टियों पर रोक लगा दी थी।

READ MORE: कांग्रेस विधायकों का राजभवन के बाहर धरना: उमंग सिंघार ने की मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग, काले कपड़े पहनकर की नारेबाजी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह कदम इसलिए उठाया गया था ताकि किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहे। राज्य के सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता करने के लिए हर विभाग को अलर्ट पर रखा गया था। वहीं अब हालात सामान्य होने के बाद इस निर्णय को बदल दिया गया है।    

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H