Bihar News: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच हुए सीजफायर को लेकर हंगामा मचा हुआ. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर की घोषणा की तो केंद्र सरकार पर तमाम सवाल उठने लगे. हालांकि ट्रंप अब अपने बयान से पलट गए हैं, लेकिन भारत की राजनीति में भूचाल आ गया है. इसी बीच बिहार कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर कर दिया. जिसको लेकर बिहार की सियासत गर्म हो गई है.
दरअसल, बीते दिन कांग्रेस सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार के दरभंगा जिले के दौरे पर पहुंचे थे. जहां वे अपने राज्यव्यापी जनसंपर्क अभियान के दौरान छात्रों से बातचीत की थी, जिसके लिए पुलिस की अनुमति नहीं ली गई थी. पुलिस ने राहुल गांधी को रोक लिया था, लेकिन वे अंबेडकर छात्रावास में बिना अनुमति के कार्यक्रम किए.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi पर फायर हुए दिलीप जायसवाल, कहा- केस नहीं इन्हें जेल भेजना चाहिए
राहुल गांधी समेत 20 लोगों पर FIR
बिना परमिशन छात्रावास जाने के लेकर दरभंगा में राहुल गांधी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार की ओर से दर्ज कराई गई है. राहुल गांधी समेत 20 लोगों पर FIR दर्ज हुई है. जिला प्रशासन से अनुमति न मिलने बावजूद राहुल गांधी के कार्यक्रम करने पर बिहार कांग्रेस ने X पर पोस्ट किया.
FIRE-CEASEFIRE
बिहार कांग्रेस ने X पर एक पोस्ट किया, जिसमें एक तरफ राहुल गांधी की तस्वीर और दूसरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है. दोनों तस्वीरों के ऊपर कैप्शन भी लिखा है. जिसमें एक तरफ ‘FIRE’ (फायर) और दूसरी तरफ पीएम मोदी की तस्वीर पर Ceasefire (सीजफायर) लिखा है. पूरी पोस्ट के कैप्शन में कांग्रेस ने लिखा- ”अंतर स्पष्ट, सीजफ़ायर.”
ये भी पढ़ें: मंत्री के बिगड़े बोलः सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, Video
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें