कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने ई रिक्शा चोरी करने वालों का पर्दाफाश किया है ई रिक्शा चोरी करने वाले कोई और नहीं बल्कि आपस में दोनों भाई है। पुलिस के अनुसार राम यादव और बलराम यादव मिलकर अलग-अलग थाना इलाकों से ई रिक्शा चोरी करते और फिर उन्हें ई रिक्शा की बैटरी, टायर अन्य सामान दूसरे ई रिक्शा वालों को बेचा करते थे। ई रिक्शा चोरी करने वाले दोनों भाई गोरखपुर थाना अंतर्गत ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन भी चलाते थे। जहां अपने चार्जिंग स्टेशन पर आने वाले ई रिक्शा चालकों को वह सस्ते दर पर चोरी का सामान भी बेचा करते थे।
READ MORE: भोपाल के करोंद क्षेत्र में गौ हत्या: बड़ी मात्रा में मिला मांस, मौके पर पहुंचा हिंदू संगठन, जबरदस्त विरोध शुरू
दरअसल पुलिस को अलग-अलग थानों से शिकायत मिली थी कि शहर से पांच ई रिक्शा चोरी हो गए हैं। उसी कड़ी में पुलिस ने जाल बिछाया और ई रिक्शा चोरी करने वाले दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में चल रहा है कि यह ई-रिक्शा का सामान चोरी कर कर खाली ढांचा हाईवे पर छोड़ दिया करते थे।
हर चोरी के स्पॉट पर देखे गए थे दोनों भाई
दरअसल पुलिस को ई रिक्शा चोरी होने की शिकायत मिल रही थी। इसी के बाद पुलिस ने चोरी वाले स्थान पर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, सीसीटीवी फुटेज में ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन चलाने वाले दोनों भाई नजर आए। इसके बाद पुलिस ने दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने मिलकर पांच जगह से ई रिक्शा चोरी करने की बात कबूल कर ली। दोनों ने बताया कि रिक्शा चुराकर उनके टायर बैटरी और महंगे सामान निकाल कर ई रिक्शा के ढांचे को हाईवे पर खड़ा कर देते फिर उन्हीं चोरी किए सामानों को उनके चार्जिंग स्टेशन पर आने वाले ई रिक्शा चालकों को सस्ती दरों पर बेचा करते थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें