सुमन शर्मा, कटिहार। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बीजेपी पूरे देश भर में तिरंगा यात्रा निकाल कर भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करते हुए हौसला बढ़ाने का काम कर रही है. हालांकि विपक्षी दल इसे बीजेपी की ओछी राजनीति बता रहे हैं. बीजेपी की तिरंगा यात्रा पर कटिहार से कांग्रेस सांसद तारिक अनवर की प्रतिक्रिया सामने आई है.
‘2019 में भी किया था यही काम’
सांसद तारिक अनवर ने बीजेपी द्वारा सेना के पराक्रम को लेकर निकाली जा रही तिरंगा यात्रा पर कहा कि, भारतीय जनता पार्टी हर चीज को कैच कराना चाहती है. जो श्रेय देश की सेना को जाना चाहिए, उसे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार लेना चाहती है. उन्होंने कहा कि, पिछली बार 2019 में भी उन्होंने (बीजेपी) यही काम किया था. मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी हर चीज को राजनीतिक रंग देने का काम करती है, जो कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है.
‘केवल श्रेय लेने से बचना चाहिए’
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि, पहलगाम हमले के बाद देश में जो माहौल बना था, उसमें सभी राजनीतिक दलों और आम जनता ने एकजुट होकर सरकार का साथ दिया था. अब समय है कि राजनीति से ऊपर उठकर सरकार को केवल श्रेय लेने से बचना चाहिए और सेना को उसका पूरा सम्मान और श्रेय देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- ‘अंतर स्पष्ट… FIRE-CEASEFIRE’, बिहार कांग्रेस किया ऐसा पोस्ट, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें