विंग कमांडर व्योमिका सिंह, जिनकी जाति को लेकर मचा है बवाल

व्योमिका सिंह न सिर्फ देश की पहली महिला हेलीकॉप्टर पायलटों में शामिल हैं, बल्कि भारतीय वायुसेना में 2500+ घंटे की उड़ान भरने वाली गिनी-चुनी महिला अफसरों में से एक हैं.

इस बीच समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव रामगोपाल यादव ‘आपरेशन सिंदूर’ के तहत की गयी कार्रवाई की प्रेस को जानकारी देने के बाद से चर्चा में आयीं विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर ‘जातिसूचक’ टिप्पणी करके विवादों में आ गए.

रामगोपाल यादव ने कहा, ''मैं आपको बता दूं व्योमिका सिंह हरियाणा की जाटव हैं और एयर मार्शल भारती पूर्णिया के यादव हैं. तीनों पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग ) से थे

एक को मुसलमान समझ कर गाली दी. एक को राजपूत समझकर कुछ नहीं किया

और भारती के बारे में जानकारी नहीं थी और जब पेपर में आ गया तो यह सोचने को विवश है कि अब क्या करें

व्योमिका सिंह उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली हैं, जहां उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी की.

बाद में उन्होंने इंजीनियरिंग में स्नातक किया और स्कूली दिनों में ही NCC कैडेट के रूप में सैन्य अनुशासन की नींव रख दी.

क्या वाकई पीने के बाद चढ़ती नहीं है हरियाणा ब्रांड की शराब?