Virat Kohli: विराट कोहली टीम इंडिया के महान क्रिकेटर्स में शामिल हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में बड़े-बड़े गेंदबाजों का सामना किया और अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया, लेकिन कुछ बॉलर कोहली की कमजोरी का फायदा उठाने में सफल रहे.
Virat Kohli: पिछले एक हफ्ते से विराट कोहली चर्चा में बने हुए हैं. वजह है उनका टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होना है. किसी को अंदाजा नहीं था कि विराट ऐसा कुछ करने वाले हैं, लेकिन इस दिग्गज ने 12 मई को रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कहकर सभी को चौंका दिया. कोहली ने अपने करियर में कई दिग्गज गेंदबाजों को खेला और उनके खिलाफ खूब रन बनाए. हालांकि कुछ ऐसे बॉलर थे, जिन्होंने कोहली को खूब परेशान किया और बार-बार आउट किया. हम आपके लिए उन 5 गेंदबाजों की लिस्ट तलाश करके लाए हैं, जिन्होंने विराट को टेस्ट में सबसे ज्यादा बार अपना शिकार बनाया है.
विराट कोहली को टेस्ट में सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर शामिल हैं.
- जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
जेम्स एंडरसन ने विराट को खूब परेशान किया था. उन्होंने 36 पारियों में 7 बार विकेट का विकेट निकाला. कोहली ने 710 गेंदों में 305 रन भी बनाए. साल 2014 की घरेलू टेस्ट सीरीज में एंडरसन ने विराट को 4 बार आउट किया था.
- नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने भी विराट को खूब परेशान किया है. 36 पारियों में उन्होंने 7 बार कोहली को पवेलियन की राह दिखाई. इस बॉलर के खिलाफ कोहली ने 1106 गेंदों का सामना किया और 573 रन बनाए. भारत में उन्होंने कोहली को सबसे ज्यादा 4 बार आउट किया है.
- मोईन अली (इंग्लैंड)
मोईन अली इंग्लैंड की टीम के स्टार ऑलराउंडर रहे. इस ऑफ स्पिनर ने कोहली को घरेलू और विदेशी दोनों जगह 3-3 बार आउट किया. कुल 17 पारियों में उन्होंने 6 बार विराट का शिकार किया. कोहली ने 393 गेंदों पर अली के खिलाफ 196 रन बनाए.
- मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
बाएं हाथ के इस स्टार बॉलर ने भी विराट को परेशान किया. स्टार्क ने 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली को दो बार आउट किया. पूरे करियर की 26 पारियों में उन्होंने कुल 6 बार कोहली का शिकार किया. विराट ने 477 गेंदों पर 278 रन बनाए.
- बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)
दाएं हाथ के मीडियम पेसर बेन स्टोक्स ने भी कोहली के खिलाफ बढ़िया बॉलिंग की है. इंग्लैंड के इस कप्तान ने कोहली को घरेलू और विदेशी दोनों परिस्थितियों में तीन-तीन बार आउट किया. 20 पारियों में कुल 6 बार कोहली आउट हुए. उन्होंने 160 गेंदों में 112 रन किए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें