बरेली. कहते हैं न हर महिला के लिए उसका पति देवता के समान होता है, लेकिन इस मामले में उल्टा है. शराब के नशे में महिला के लिए उसका पति देवता नहीं दानव बन गया. पति ने पहले तो अपनी पत्नी की जमकर पिटाई की, उसके बाद छत से नीचे उल्टा लटका दिया. पत्नी की क्रूरता का वीडियो मोहल्ले में मौजूद किसी शख्स ने रिकार्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- इसकी जांच कौन सा इंजन करेगा? सामूहिक विवाह से बिना खाए लौटे दूल्हा-दुल्हन, अखिलेश बोले- भाजपाई ‘कोरोना दान’ का तो खा गए अब क्या ‘कन्या दान’ का भी…

बता दें कि पूरा मामला आंवला के लठैता मोहल्ला का है. जहां शराब के नशे में नितिन सिंह नाम के युवक ने अपनी पत्नी डोली की जमकर पिटाई की और उसके बाद छत से नीच उल्टा टांग दिया. महिला की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों के पहुंचते ही उसने अपनी बीवी को छोड़ दिया. हालांकि, जैसे ही उसने अपनी पत्नी को नीचे फेंका लोगों ने उसे पकड़ लिया. महिला को गंभीर चोंटे आई हैं.

इसे भी पढ़ें- आसमान से बरस रही ‘आग’: भीषण गर्मी और लू के थपेड़े से सावधान! इन 13 जिलों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी

मामले की जानकारी लगते ही महिला का भाई मौके पर पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने महिला के पति समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल सभी आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस आरोपियों को दबोचने के लिए दबिश दे रही है. इससे पहले भी आरोपी पति अपनी पत्नी के साथ कई बार मारपीट कर चुका है. जिसे पत्नी के मायकेवालों ने समझाया भी था, लेकिन फिर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया.

देखें वीडियो-