पंच केदारों में चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली अपने भक्तों के सैलाब के साथ शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर से रवाना हुई. डोली आज रात प्रवास के लिए पुंगी बुग्याल पहुंचेंगी. जिसके बाद 18 मई को ब्रह्ममुहुर्त में रुद्रनाथ मंदिर के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए जाएंगे. कपाट कार्तिक माह तक श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खुले रहेंगे.

जानकारी के मुताबिक दो दिनों तक रुद्रनाथ की डोली गोपीनाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखी गई थी. जिसके बाद आज रुद्रनाथ की डोली अपने मंदिर के लिए रवाना हुई. 17 मई को डोली रुद्रनाथ मंदिर में पहुंचेगी और 18 मई प्रातः 6:00 बजे रुद्रनाथ मंदिर के कपाट विधि विधान से श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : जल्द मिलेगी कैंची धाम बाईपास मोटर मार्ग की सौगात, जाम से भी मिलेगा छुटकारा

पुष्कर कुंभ का आयोजन
बता दें कि चारधाम यात्रा की शुरुआत के साथ ही प्रदेश में होने वाली अन्य धार्मिक गतिविधियों की शुरुआत हो चुकी है. गुरुवार को ही चमोली जिले के सीमांत गांव माणा में स्थित केशव प्रयाग में 12 वर्षों बाद विधि विधान के साथ पुष्कर कुंभ का आयोजन शुरु हो गया है. जिसे लेकर बद्रीनाथ धाम के साथ ही माणा गांव में बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों की आवाजाही बढ़ गई है. पुष्कर कुंभ के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन की ओर से यहां तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें