शिव शम्भू बैकुंठपुर. देश के सर्वोच्च त्यौहार में जिले में मतदाताओं का उत्साह देखने लायक है. मतदान में सहभागिता के लिए दो नई नवेली दुल्हनें शादी  के तुरंत बाद पहले मतदान करने अपने मतदान केंद्र पहुंची हैं,फिर वोट देकर बारात के साथ विदा हुई हैं.

जिले के खड़गवां विकासखंड के ग्राम  कोचका पोस्ट देवाडाँड़ के रहने वाले बंसधारी की दो बेटियों ने मतदान की अहमियत को समझते हुए शादी के तुरंत बाद वोट डालने का निर्णय लिया.

बता दें कि दुल्हन साधना और रचना का विवाह 22 और 23 अप्रेल की दरम्यानी रात हुआ. दोनों बहनों ने जागरूक मतदाता का परिचय देते हुए पहले मतदान बाद में  विदाई का निर्णय लिया. इस पर उनके ससुराल वालों ने भी दोनों बहनों का शाथ देते हुए उन्हें विदाई से पहले मतदान करने की अनुमती दी.ग्राम पंचायत देवाडांड कोचका पोलिंग बूथ में दोनों सगी बहनों ने विदाई से पहले मतदान करते हुए सभी से मत करने की अपील भी की है.