BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज शुक्रवार 16 मई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
बिहार में कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले
सीएम नीतीश की अध्यक्षता में आज होने वाली बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 69 एजेंडों पर मुहर लगी. नीतीश कैबिनेट की इस बैठक में सबसे महत्वपूर्ण फैसला यह लिया गया कि गया शहर अब गया जी के नाम से जाना जाएगा. इसके साथ ही सरकार ने राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए अब 53% के स्थान पर 55% डीए देने का फैसला लिया है. पढ़ें पूरी खबर…
पुलिस ने जलती चिता से शव को कब्जे में लिया
सहरसा के सोनवर्षा कचहरी थाना इलाके में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है. जहां, मृतक के सुसराल पक्ष द्वारा उसका दाह संस्कार रात के अंधेरे मे किया जा रहा था. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस शमशान घाट पर पहुंची और जलती चिता से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, पुलिस को पहुंचता देख सुसराल पक्ष मौके से फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर…
‘घपले-घोटाले से उपजे हुए नेता हैं तेजस्वी यादव’
युवा राजद द्वारा डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को लेकर किए गए विवादित पोस्ट पर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कड़ा पलटवार किया है. प्रवक्ता ने कहा कि, विजय सिन्हा शिक्षा की बदौलत तेजस्वी यादव के पूरे वंश को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं. नौवीं फेल विद्यार्थी तेजस्वी यादव घपले-घोटाले से उपजे हुए नेता हैं.
बगहा में आग लगने से कई घर जलकर राख
बिहार के बगहा जिले में आज आग का तांडव देखने को मिला. जहां दो अलग-अलग जगहों पर हुई अगलगी की घटना से हड़कंप मच गया. एक तरफ जहां शहर के पॉश इलाके में पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से ताड़ का पेड़ धू-धू कर जलने से इलाके में अफरा तफ़री मच गई. वहीं, दूसरी ओर सिलेंडर में आग लगने से कई घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए. पढ़ें पूरी खबर…
पागल कुत्तें ने 8 आदमियों को बताया अपना शिकार
बेगूसराय जिला न्यायालय परिसर में एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा रखा था। बताया जा रहा है कि इस पागल कुत्ते ने आज शुक्रवार को लगभग 8 आदमियों को काट लिया. जिसमें, अधिवक्ता, पक्षकार और न्यायालय कर्मी समेत अन्य लोग भी शामिल हैं. कुत्ते के काटने से घायल लोगों ने अलग-अलग अस्पतालों में अपना इलाज कराया. पढ़ें पूरी खबर…
बीजेपी की तिरंगा यात्रा पर भड़के कांग्रेस सांसद
बीजेपी की तिरंगा यात्रा पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि, भाजपा हर चीज को कैच कराना चाहती है. जो श्रेय देश की सेना को जाना चाहिए, उसे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार लेना चाहती है. अब समय है कि राजनीति से ऊपर उठकर सरकार को केवल श्रेय लेने से बचना चाहिए और सेना को उसका पूरा सम्मान और श्रेय देना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर…
‘राहुल को जेल भेज देना चाहिए’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बिहार के दरभंगा में कानून का उल्लंघन करने पर FIR दर्ज हुई है. जिसे लेकर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि, राहुल गांधी ने बिना अनुमति के अंबेडकर छात्रावास में कल जो कार्यक्रम किया, उसके लिए राहुल गांधी पर केस ही नहीं होना चाहिए बल्कि उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए. राहुल गांधी क्या कोई देवता हैं कि वे कानून भी तोड़ेंगे और उन पर केस नहीं होगा? पढ़ें पूरी खबर…
रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी
बिहार के लोगों के लिए रेलवे समय-समय पर स्पेशल ट्रेन की सुविधा मुहैया करा रहा है. गर्मी के मौसम में यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. रेल प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनों की समय सारणी भी जारी कर दी गई है. गाड़ी संख्या 09467 और 09468 अहमदाबाद – पटना – अहमदाबाद साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 02-02 ट्रिप में चलाई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर…
आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या
पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में गुरुवार की देर रात्रि आपसी रंजिश को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक की पहचान बाजितपुर गांव निवासी नरेश कुमार का 22 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है. इधर हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया. पढ़ें पूरी खबर….
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सहरसा को दी बड़ी सौगात, 29 लाख की लागत से बने 3 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का किया उद्घाटन
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें