हरदोई. एक बेहद ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक युवक ने रेलवे टिकट के पैसे से शराब पी ली. जब वह घर पहुंचा तो उसकी पत्नी ने उसकी इस हरकत के लिए डांट लगाई. पत्नी की डांट से नाराज युवक ने नदी में कूद्कर जान दे दी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें- ‘देवता’ बना दानवः पति ने पत्नी को जमकर पीटा, छत से नीचे उल्टा टांगा, हैवानियत का VIDEO देख दहल उठेगा दिल

बता दें कि पूरा मामला सांडी थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव का है. युवक अपनी पत्नी को लुधियाना साथ ले जाने के लिए ससुराल पहुंचा था. इस दौरान पत्नी ने पति को ट्रेन की टिकट कराने के लिए पैसे दिए. युवक टिकट लेने की बजाय उस पैसे की शराब पी गया और नशे में घर पहुंचा. जिसके बाद पत्नी ने विरोध करते हुए फटकार लगा दी.

इसे भी पढ़ें- जश्न के बीच मौत का तांडवः छोटी सी बात पर भिड़ गए बाराती-घराती, जानिए ऐसा क्या हुआ कि बिछ गई 1 की लाश, 2 पहुंचे अस्पताल

पत्नी की डांट खाने के बाद युवक गुस्से में ससुराल से निकल गया. उसके बाद उसने गुस्से में बरौलिया के पास स्थित पुल से गर्रा नदी में छलांग लगा दी. मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान चलाया, लेकिन अब तक मोहित का कुछ पता नहीं चल सका है.