शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में मंत्रियों और विधायकों के विवादित बोल के बाद बीजेपी ने एक बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत क्या बोलें क्या न बोलें, मंत्रियों और विधायकों को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि जून माह में इसकी ट्रेनिंग होगी। प्रदेश के सभी 164 विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह ट्रेनिंग भोपाल से बाहर की जाएगी। नर्मदा किनारे ट्रेनिंग हो सकती है। इसके लिए बीजेपी ने सभी मंत्री, विधायकों को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संभलकर बोलने का संदेश दिया है। बयानों में संयम नहीं रखने वाले मंत्री, विधायकों सांसदों की क्लास भी लगेगी। भारतीय सेना और पार्टी के खिलाफ बयान देने वालों नेताओं पर पार्टी सख्त नजर आ रही है। 

READ MORE: 17 मई महाकाल भस्म आरती: भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन

भोपाल नगर निगम को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

भोपाल की आदमपुर कचरा खंती में अप्रैल में लगी भीषण आग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नगर निगम को फटकार लगाई है। वहीं, इस घटना की जांच सीपीसीबी (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) से मांगी गई है। 6 सप्ताह बाद यानी, 25 जुलाई को इस केस की सुनवाई होगी। आदमपुर खंती में आग लगने की घटनाओं को लेकर एनजीटी में मार्च 2023 में याचिका दाखिल की थी। इस पर 31 जुलाई-23 को नगर निगम पर 1 करोड़ 80 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। एनजीटी के इस आदेश के खिलाफ निगम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। जिस पर शुक्रवार को सुनवाई हुई।

सीएम डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम 

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव सुबह 11:00 बजे प्रदेश में प्रस्तावित मेट्रोपॉलिटन एरिया गठन के संबंध में बैठक लेंगे। शाम 5:00 बजे बैरसिया पहुंचेंगे। बैरसिया में तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H