योगेश पाराशर, मुरैना। शहर के जौरा रोड पर यातायात व्यवस्था के लिए तैनात आरक्षक को रॉन्ग साइड से आ रही कार को रोकना भारी पड़ गया। इस बात से नाराज कार सवार एक महिला व दो पुरुषों ने आरक्षक के सात मारपीट कर दी। वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस ने तीनों पर सरकारी कार्य में बाधा व मारपीट का केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

दरअसल यातायात थाने के आरक्षक ज्ञानदीप कुशवाह ने सिविल लाइन थाने में दर्ज करवाई एफआईआर में बताया है, कि वह जौरा रोड पर तैनात था। इसी दौरान बिना नंबर की कार, जिसका ड्राइवर रॉन्ग साइड से गाड़ी ला रहा था। उक्त कार को रोकना चाहा तो कार चला रहा युवक गालियां देने लगा। आरक्षक के अनुसार उसने गालियां देने से रोका और कार का चालान करने की बात कही। इसी बात पर तीनों ने मिलकर उसकी मारपीट कर दी। इस मारपीट में आरक्षक की वर्दी फट गई। पुलिस ने आरोपी बंटी उर्फ लाल सिंह पुत्र काशीराम धाकड़, बबीता धाकड़, अमर सिंह पुत्र रतीराम धाकड़ पर एफआईआर दर्ज की है। इस विवाद में बंटी धाकड़ के सिर में भी चोट आई है। जानकारी अजय वैशांतर उपनिरीक्षक सिविल लाइन थाना मुरैना ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H