रामपुर. जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष महंत मोहन भारती को जान से मारने की धमकी मिली है. महंत को वाट्सएप के जरिए ये धमकी मिली है. जिसके बाद महंत ने रामपुर के पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र और स्वार के सीओ अतुल कुमार पांडेय को तहरीर दी है. जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक मैसेज में लिखा था ‘मोहन भारती जब से तुम जूना अखाड़ा के अध्यक्ष बने हो, तब से रामपुर बहुत आ रहे हो. हमारी मजारों को नुकसान पहुंच रहा है, लोग यहां आने से डर रहे हैं. यति नरसिंहानंद को अखाड़े से बाहर करो और अब रामपुर मत आना, नहीं तो तेरा जनाजा निकाल देंगे’.
इसे भी पढ़ें : जिंदगी से ज्यादा शराब जरूरी है! टिकट के पैसों से दारू पी गया पति, पत्नी ने डांटा तो…
दक्षिण कोरिया का निकला नंबर
बताया जा रहा है कि ये मैसेज गुरुवार शाम को मिला. जिस नंबर से मैसेज आया वह दक्षिण कोरिया का है. महंत का कहना है कि ये अखाड़े का मामला नहीं है. ये कोई विधर्मी लोग हैं, जो सनातन के विरोधी हैं. ऐसे लोगों का ही यह काम है. वो लोग सनातन की छवि को डराने धमकाने का प्रयास कर रहे हैं. मैं अखाड़े का अध्यक्ष हूं. इसलिए मठ मंदिर के पर कब्जा करने वाले लोग हो सकते हैं. मैं सीएम योगी से अपनी सुरक्षा की मांग करता हूं, क्योंकि मेरा बाहर आना-जाना ज्यादा लगा रहता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें