कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) में पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने बॉलीवुड को लेकर कई तरह का खुलासा किया है. रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरने वाली जैकलीन ने इंडस्ट्री को लेकर कुछ ऐसा बोला है, जो चर्चा में आ गया है.

‘मुझे स्टीरियोटाइप किया गया’

बता दें कि जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि “मुझे लगता है कि कभी-कभी इसे गलत तरीके से समझा जाता है. ठीक है चलिए आपको स्टीरियोटाइप करते हैं और आपको इन भूमिकाओं में डालते हैं और आपको इन तक पहुंचाते हैं. क्योंकि यही वह है जिसके लिए आप बने हो या जो आप पर अच्छा लगता है. मेरे साथ यही किया गया है.”

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

इंडस्ट्री में अपने काम और एक एक्टर को क्या करना चाहिए इस पर बात करते हुए जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने कहा, “बेशक मेरे पास जो काम आता है और जिस काम ने मुझे बनाया है, उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं. हालांकि, मैं और भी अच्छा काम कर सकती हूं. मैं खुद को आगे बढ़ाना चाहती हूं, सीखना चाहती हूं, ऊपर उठना चाहती हूं, मैं एक्सप्लोर करना चाहती हूं. हम सभी को ये सब करने का अधिकार भी है. लेकिन यहां इंडस्ट्री में सिर्फ आपके व्यक्तित्व को देखकर आपको काम दिया जाता है. मैं जैसी दिखती हूं मुझे वैसे ही रोल भी दिए जाते हैं. कुछ अलग और अधिक करने का मौका नहीं मिलता है.”

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

बता दें कि जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) का कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) का लुक काफी सुर्खियों में था. इससे पहले भी वो कान्स में दिख चुकी हैं. जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने कान्स में अपने डेब्यू को लेकर कहा कि उनके डेब्यू को किसी ने कवर नहीं किया था. एक्ट्रेस ने बताया कि उनका डेब्यू भी कम शाही नहीं था, क्योंकि इससे पहले वह मलेशिया की रानी के निमंत्रण पर इस फेस्टिवल में शामिल हुई थीं.